बोले बीजेपी एमएलए- बस 15 मिनट नागा साधुओं को दे दो

अकबरुद्दीन ओवैसी पर पलटवार करते हुए टी राजा सिंह ने कहा कि 15 मिनट चाहिए।;

Update: 2025-01-26 04:52 GMT

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले विवादित बयान के जवाब में भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह ने एक बार फिर से भड़काऊ बयान देते हुए कहा है कि 15 मिनट नागा साधुओं को दे दो फिर देखना।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह ने एक बार फिर से दिए अपने भड़काऊ बयान में असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई एवं एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले विवादित बयान के अंदाज में उन्हें जवाब दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कहा है कि एक बार बस 15 मिनट नागा साधुओं को दे दो, सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुल्ले साफ हो जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह ने अपने इस भाषण का वीडियो खुद एक्स पर पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में टी राजा सिंह कहते हैं कि तुम लोग क्या कहते हो 15 मिनट दे दो, पुलिस को हटा दो, 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे।

उन्होंने कहा है कि ऐसा बोलने वालों आकर देख लो उत्तर प्रदेश में महाकुंभ चल रहा है। करोड़ों हिंदू पतित पावनी नदी में जाकर स्नान कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि भाला और त्रिशूल उठाकर हमारे नागा साधुओं ने मुल्लो का कर उठाने का काम किया है।

अकबरुद्दीन ओवैसी पर पलटवार करते हुए टी राजा सिंह ने कहा कि 15 मिनट चाहिए। अगर हमारे साधुओं को 15 मिनट दे दिए जाए तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुल्ले साफ हो जाएंगे। अगर हमारे नागा साधुओं को हैदराबाद भेज दिया गया तो यहां 15 मिनट भौंकने वाले कुत्ते यहां से भाग कर पाकिस्तान पहुंच जाएंगे।Full View

Tags:    

Similar News