भाजपा नेता का बेटा बूथ कैप्चरिंग कर बोला - EVM अपने बाप की
इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज हुई तो लाइम स्ट्रीम में डींग हांकने वाला बीजेपी का नेता फरार हो गया है।
दाहोद। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत 7 मई दिन मंगलवार को हुए मतदान के दौरान महीसागर जिले के दाहोद लोकसभा सीट से भाजपा नेता के बेटे का वीडियो बुधवार को सामने आया है। उसने परमथपुर गांव में एक बूथ पर कब्जा करते हुए सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम में कहा कि ईवीएम तो अपने बाप की है। मामला उजागर होने के बाद जैसे ही इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज हुई तो लाइम स्ट्रीम में डींग हांकने वाला बीजेपी का नेता फरार हो गया है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर बीते दिन हुए मतदान के दौरान किए गए बूथ कैपचरिंग की लाइव स्ट्रीम का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे गुजरात की महीसागर जिले की दाहोद लोकसभा सीट से भाजपा नेता के बेटे की करतूत का वीडियो होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक दाहोद लोकसभा सीट के परमथपुर गांव में पहुंचे भाजपा के नेता ने एक बूथ पर कब्जा कर लिया था। इतना ही नहीं बेखौफ हुए भाजपा के नेता के बेटे ने बूथ कैपचरिंग की इस घटना का सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम भी किया।
वीडियो में वह अपने साथियों से यह भी कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि ईवीएम तो अपने बाप की है। वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को दाहोद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे डॉक्टर प्रभा बैन काव्या ने मुकदमा दर्ज कराया है। बूथ कैपचरिंग की शिकायत को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। जिलाधिकारी की रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव आयोग कोई फैसला लेगा।
घटना की बाबत मुकदमा दर्ज होने के बाद बूथ कैपचरिंग करने वाले भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रमेश भाबोर के बेटे विजय ने लाइव स्ट्रीम के वीडियो को डिलीट कर दिया है। लेकिन अब तक लाखों लोग इस बूथ कैपचरिंग की घटना को लाइव देख चुके हैं। कई लोगों ने इसके स्क्रीनशॉट भी लिए है। मुकदमा दर्ज होने के बाद अब भाजपा नेता का बेटा भगोड़ा होते हुए भूमिगत हो गया है।