भाजपा नेता ने अधिक मतदान के लिए फेंका इनाम का दाना- बोले सर्वाधिक...
खोवाई विधानसभा क्षेत्र एसटी आरक्षित पूर्वी त्रिपुरा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के पहले चरण में मतदान का प्रतिशत कम रहने से चिंतित भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने वोट प्रतिशत बढ़ाने की कोशिशें से शुरू कर दी है। त्रिपुरा में मंत्री एवं बीजेपी के बड़े नेता ने ज्यादा वोटिंग के लिए इनाम का दाना फेंकते हुए ऐलान किया है कि जिस किसी बूथ पर सबसे ज्यादा वोटिंग होगी उसे वह 200000 रुपए का इनाम देंगे।
लोकसभा चुनाव- 2024 के पहले चरण में मतदान का प्रतिशत अन्य चुनाव के मुकाबले कम रहने से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की चिंता बढ़ गई है। 28 अप्रैल को लोकसभा चुनाव- 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए आगामी शुक्रवार को मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंगे। इस बीच त्रिपुरा में मंत्री एवं भाजपा के बड़े नेता ने ऐलान किया है कि जिस किसी बूथ पर सबसे ज्यादा वोटिंग होगी उसे 200000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
पूर्वी त्रिपुरा लोकसभा क्षेत्र में मतदान से कुछ दिन पहले त्रिपुरा के संसदीय कार्य मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता रतनलाल नाथ ने कहा है कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान में प्रतिशत के मामले में सबसे अधिक वोट पाने वाले खोवाई विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ को 200000 रुपए दिए जाएंगे। खोवाई विधानसभा क्षेत्र एसटी आरक्षित पूर्वी त्रिपुरा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।