इलेक्शन में जोर का झटका-बीजेपी एवं टीएमसी का सूपड़ा साफ
राष्ट्रीय राजनीति में अपने पांव जमाते हुए किंग मेकर बनने की राह पर चल रही ममता बनर्जी को अपने राज्य में जोर का झटका लगा
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सत्ता के सहारे राष्ट्रीय राजनीति में अपने पांव जमाते हुए किंग मेकर बनने की राह पर चल रही ममता बनर्जी को अपने ही राज्य में जोर का झटका लगा है कांग्रेस ने वामदलों के साथ मिलकर एचडीआईएससी इलेक्शन में टीएमसी और भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया है। चुनाव हारकर शून्य पर पहुंची टीएमसी और भाजपा को इससे पहले भी उपचुनाव में कांग्रेस के हाथों हार का स्वाद चखने को मजबूर होना पड़ा था।
सोमवार को कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन ने पूर्व मिदनापुर में हल्दिया डॉग इंस्टिट्यूट स्टेरिंग कमेटी के लिए हुए इलेक्शन में तृणमूल कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। गठबंधन के उम्मीदवारों ने इलेक्शन में आंधी की तरह जीत हासिल करते हुए सभी 19 सीटों पर जीत दर्ज की है। चुनाव परिणामों के चलते तृणमूल कांग्रेस शून्य पर पहुंच गई है। इस इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका है। एचडी आईएससी के हर 2 साल बाद इलेक्शन होते हैं। मुख्य बात यह रही है कि एचडीआईएससी के इलेक्शन में टीएमसी ने सभी सीटों पर पिछली बार हुए चुनाव में जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार नतीजे एकदम विपरीत रहे हैं।