कृषि बिल वापिस लेने को भाकियू बेदी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
भाकियू बेदी ने कृषि बिल वापिस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
सहारनपुर। भाकियू बेदी ने कृषि बिल वापिस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। उन्होंने अविलम्ब कृषि बिल वापिस लिये जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे और भूख हड़ताल से भी पीछे नहीं हटेंगे।
जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन बेदी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में कृषि बिलों को समाप्त करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचा। पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। शमीम अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा जो तीन कृषि बिल पारित किये गये हैं, वह किसानों को मंजूर नहीं है। सरकार का कहना है कि तीनों बिल किसानों के पक्ष में हैं, जबकि किसानों का मानना है कि इन तीनों ही बिलों से किसान और अधिक कमजोर हो जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सरकार देश के पूंजीपतियों के कहने पर चल रही है, देश के अन्नदाताओं को उद्योगपतियों के हाथों में गिरवी रखने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, जिसे भारतीय किसान यूनियन बेदी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि किसान और जवान देश की रीढ़ हैं।
देश का अन्नदाता कड़ाके की ठंड में अपने घरों से बाहर कृषि बिलों के विरोध में सड़कों पर आंदोलन कर रहा है। 22 से अधिक किसान इस संघर्ष में अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि सरकार को किसानों की तरफ देखने तक को तैयार नहीं है। भारतीय किसान यूनियन बेदी ने राष्ट्रपति से मांग की कि अविलम्ब उक्त तीनों बिलों को निरस्त करें। उन्होंने कहा कि यदि कृषि बिलों को वापिस नहीं लिया गया, तो भाकियू बेदी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और भूख हड़ताल से भी पीछे नहीं हटेगी। शमीम अहमद ने बताया कि भाकियू बेदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठकर किसानों को अपना समर्थन दे चुके हैं। अगर मांगें नहीं मानी गई, तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जायेगी। किसानों पर जो अत्याचार किया जा रहा है, उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नफीस मलिक, देहात विधानसभा अध्यक्ष आलिम मलिक, गुलजार, शक्ति भारद्वाज, मुरसलीन, संतोष भारद्वाज, रवि, आनंद, अनस सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।