जेल जाने से पहले बोले केजरीवाल - आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका..

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल जाकर सरेंडर करने की तैयारी शुरू करते हुए एक बयान जारी किया

Update: 2024-06-02 06:11 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए निर्देशों के मुताबिक तिहाड़ जेल में सरेंडर करने की तैयारी शुरू कर दी है। तकरीबन शाम के समय आत्म समर्पण करने वाले अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा है कि वह अपना ख्याल रखें। जेल में मुझे आप सबकी बहुत चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी जेल में खुश रहेगा।

रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल जाकर सरेंडर करने की तैयारी शुरू करते हुए एक बयान जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक तिहाड़ जेल में जाकर सरेंडर करने की तैयारी शुरू करने वाले अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन के लिए लोकसभा के चुनाव प्रचार के लिए तिहाड़ जेल से बाहर आया। इसके लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत आभार।

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अपने सरेंडर का कार्यक्रम सार्वजनिक करते हुए बताया है कि मैं आज तिहाड़ जेल जाकर सरेंडर करूंगा। इसके लिए दोपहर 3:00 बजे अपने घर से निकलने के बाद मैं पहले राजघाट जाकर राजापिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा। इसके बाद वहां से भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए मैं कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा और वहां से पार्टी दफ्तर पहुंचने के बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के नेताओं से मिलूंगा।

आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मैं तिहाड़ जेल के लिए रवाना हो जाऊंगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा है कि आप सब लोग अपना ख्याल रखना, क्योंकि जेल में मुझे आप सबकी बहुत चिंता रहेगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यदि आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा।


Full View


Tags:    

Similar News