ऊर्जा भवन पर अतुल प्रधान ने डाला डेरा- विधायक को बताया कबूतरबाज

ऊर्जा भवन पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने वाले SP के विधायक अतुल प्रधान आज भी किसानों एवं बुनकरों के....

Update: 2023-11-08 11:53 GMT

मेरठ। ऊर्जा भवन पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान आज भी किसानों एवं बुनकरों के साथ धरने पर डटे हुए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक गुरनाम सिंह चढूनी भी आज धरना दे रहे किसानों एवं बुनकरों के बीच पहुंचे। इस दौरान बुनकर नूतआ ने शहर विधायक को कबूतर बाज की संज्ञा देते हुए जमकर उनके खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है।

बुधवार को महानगर के जेल चुंगी स्थित ऊर्जा भवन पर मंगलवार को बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने एवं किसानों के बिजली बिल माफ करने और छापे की कार्यवाही बंद करने की मांग को लेकर शुरू किया गया धरना आज भी अनवरत जारी रहा।

बुधवार को धरने पर बैठे लोगों के बीच सरधना सीट के विधायक अतुल प्रधान मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है‌। यह अनिश्चितकालीन धरना ऐसे ही जारी रहेगा।

बुधवार को भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर ऊर्जा भवन पर पहुंचे हैं। धरने में शामिल हुए लोगों के खाने के लिए भट्टी चढ़कर आलू की सब्जी और पूरी बनाकर खिलाई गई। रात में सोने की व्यवस्था भी सभी के लिए धरना स्थल पर की गई है।

Full View

बुधवार को धरने को संबोधित करते हुए बुनकर नेता बुंदूअंसारी ने शहर विधायक का नाम लिए बगैर उनके खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली और उन्हें कई बार कबूतर बाज कहकर संबोधित किया। एमएलए अतुल प्रधान ने उन्हें टोकते हुए कहा कि इस मंच से व्यक्तिगत बातें करना उचित नहीं है। क्योंकि वह भी हमारी पार्टी के विधायक हैं और उन्हें धरने में आने का निमंत्रण भी दिया गया है।

Tags:    

Similar News