घोसी उपचुनाव के लिए सपा कैंडिडेट का ऐलान- इन्हें बनाया उम्मीदवार

UP की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से अपने कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है।

Update: 2023-08-13 11:34 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से अपने कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाने की बात कही है। रविवार को समाजवादी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है।








ट्वीट के माध्यम से दी गई जानकारी में बताया गया है कि समाजवादी पार्टी की ओर से घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सुधाकर सिंह उसके उम्मीदवार होंगे। उधर घोसी विधानसभा सीट से पिछले दिनों इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान को ही बीजेपी का टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है। घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 17 अगस्त तक नामांकन होगा और नाम वापसी के लिए उम्मीदवारों को 21 अगस्त तक का समय दिया गया है। 5 सितंबर को मतदान होगा और 8 सितंबर को मतों की गिनती की जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News