बोले अखिलेश - 3 नवंबर को मनाए 'लखीमपुर किसान स्मृति दिवस'
इस घटना के लिये केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और उसके गुर्गो को जिम्मेदार ठहराया गया था
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के समस्त निवासियों, किसानों के शुभचिंतकों और सपा व अन्य सहयोगी पार्टियों से अपील है कि अब से हर महीने की 3 तारीख को 'लखीमपुर किसान स्मृति दिवस' मनाएं और लोगों को भाजपा की क्रूरता की याद दिलाएं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने ट्विटर हेंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि इस 3 नवंबर को सब 'किसान स्मृति दीप' जलाएं और अन्नदाताओं का मान बढ़ाएं। जिससे मरने वाले किसानों को याद किया जाएगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खाीरी में पिछले माह की तीन अक्टूबर दिन रविवार को नये कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान उस दिन एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये लखीमपुर खीरी में आये राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसार मौर्य का विरोध करने के लिये तिकुनियां में इकटठा हुए थे। जिनके ऊपर वाहने चढाते हुए उन्हे रौंद दिया था। इस घटना के लिये केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और उसके गुर्गो को जिम्मेदार ठहराया गया था।