अभिनेता से नेता बने पार्टी प्रमुख का कोरोना के चलते हुआ निधन
अभिनेता से राजनेता बने डीएमडीके पार्टी के प्रमुख कैप्टन विजयकांत का कोरोना पॉजिटिव होने के कारण निधन हो गया है।;
नई दिल्ली। अभिनेता से राजनेता बने डीएमडीके पार्टी के प्रमुख कैप्टन विजयकांत का कोरोना पॉजिटिव होने के कारण निधन हो गया है।
गौरतलब है कि दक्षिण फिल्मों के मशहूर अभिनेता कैप्टन विजयकांत ने फिल्म जगत के बाद राजनीति में एंट्री की थी। उन्होंने डीएमडीके नाम से राजनीतिक दल बनाया था। बताया जाता है कि बीते दिन सांस में दिक्कत लेने होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां उनका कोविड़-19 टेस्ट पॉजीटिव पाया गया था। सांस लेने में बढ़ती दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था । बताया जाता है कि आज सुबह डीएमडीके प्रमुख कैप्टन विजयकांत का निधन हो गया।