जयचंदों पर शुरू हुआ एक्शन- पांच नेता पार्टी से निष्कासित

बड़े पैमाने पर नेताओं के निष्कासन का आदेश दफ्तर से जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है।

Update: 2024-07-17 11:21 GMT

पटना। चुनावी रणनीतिकार की पार्टी से संपर्क करने वाले नेताओं के खिलाफ एक्शन लेते हुए राष्ट्रीय जनता दल के पांच नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर नेताओं के निष्कासन का आदेश दफ्तर से जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है।

बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर की ओर से कहलगांव के रहने वाले पवन भारती, गोराडीह के रहने वाले मोहम्मद आफताब आलम, सनौला निवासी शिवकुमार साह, सुल्तानगंज के अजीत कुमार एवं सुल्तानगंज की ही रहने वाली आशा जायसवाल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए जाने का फरमान सुनाया गया है।

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के स्तर से की गई निष्कासन की इस कार्रवाई के अंतर्गत 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किए पांच नेताओं पर चुनावी रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी से संपर्क रखने का आरोप है।

Tags:    

Similar News