मंत्री पर गिरी एक्शन की गाज- सीएम ने पद से हटाकर किया पैदल

उनके पास पहले से ही सिंचाई एवं जल मार्ग विभाग की जिम्मेदारी है।

Update: 2024-02-17 05:17 GMT

कोलकाता। मुख्यमंत्री ने कार्यवाही की गाज गिराते हुए वन, सार्वजनिक उद्यम एवं औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग मंत्री को पद से हटाते हुए पैदल कर दिया है। राशन वितरण घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए मंत्री के खिलाफ मुख्यमंत्री की सलाह पर गवर्नर द्वारा यह एक्शन लिया गया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सलाह पर राज्यपाल आनंद बोस ने राज्य के वन, सार्वजनिक उद्यम एवं औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक को उनके पद से हटा दिया है।

राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 166( 3) का इस्तेमाल करते हुए जेल में बंद मंत्री ज्योति प्रिय मल्लिक को उनके पद से हटाया है। पद से हटाकर पैदल किए गए मंत्री का यह प्रभार पार्थ भौमिक को सार्वजनिक उद्यम एवं औद्योगिक पुनर्निर्माण का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। उनके पास पहले से ही सिंचाई एवं जल मार्ग विभाग की जिम्मेदारी है।

Tags:    

Similar News