AAP के एक और सांसद के घर ED का छापा- खंगाल रही मकान

Update: 2024-10-07 04:51 GMT

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर आई आम आदमी पार्टी के एक और सांसद के मकान पर ED छापा मार कार्यवाही की गई है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद के घर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम वहां मिले दस्तावेज खंगाल रही है। छापे की इस कार्यवाही को लेकर पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आज एक बार फिर से केंद्र सरकार ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है।

सोमवार को दिन निकलते ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर को खंगालने के लिए पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची है।इस छापामार कार्यवाही की जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया ने एक्स के माध्यम से देते हुए लिखा है कि आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने लिखा है कि पिछले 2 साल के भीतर केंद्रीय जांच एजेंसियां आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर चुकी है, मेरे मकान पर भी छापामार कार्यवाही की गई, संजय सिंह को भी रेड की चपेट में लिया गया है, सत्येंद्र जैन के घर ईडी द्वारा छापा मारा गया है।

लेकिन कहीं भी केंद्रीय एजेंसियों के कुछ भी हाथ नहीं लगा है, फिर भी केंद्र सरकार की एजेंसियां पूरी शिद्दत के साथ एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में लगी हुई है।पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर सिसोदिया ने आगे लिखा है कि आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग अब किसी भी हद तक जाएंगे। लेकिन यह कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले, आम आदमी पार्टी वाले ना रुके हैं, ना रुकेंगे, ना बिके हैं ना बिकेंगे और ना ही डरेंगे।

Full View



Similar News