पीड़ित परिवार को दिया जाए 50 लाख का मुआवजाः मुकेश गोयल

पीड़ित के परिवार को तुरंत 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की केजरीवाल सरकार से मांग की है।;

Update: 2020-10-11 12:42 GMT

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने आदर्श नगर की मूलचंद कालोनी के निवासी राहुल राजपूत की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित के परिवार को तुरंत 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की केजरीवाल सरकार से मांग की है।

मुकेश गोयल ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरी किशन जिंदल और पूर्व निगम प्रत्याशी अनुराग गर्ग के साथ रविवार सुबह आदर्श नगर की मूलचंद कालोनी में दिवंगत राहुल के परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। राहुल की हाल ही में की हत्या कर दी थी।

मुकेश गोयल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है और परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख के बजाय दिल्ली सरकार की ओर से तुरंत 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए, क्योंकि राहुल अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। वह ट्यूशन पढ़ाकर अपना और परिवार का गुजारा करता था। पीड़ित परिवार ने मुलाकात के दौरान बताया कि कोरोना काल में राहुल ने बच्चों को फ्री में भी ट्यूशन पढ़ाया था।

मुकेश गोयल ने कहा ," पीड़ित परिवार के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है। पीड़ित परिवार ने बताया है कि अभी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दो-तीन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हमने इस बारे में आदर्श नगर थानाध्यक्ष से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है। पुलिस की ओर से भी आश्वासन दिया गया है कि बाकी आरोपियों को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

इस दौरान जितेंद्र अग्रवाल, मास्टर जयकिशन गोयल, विजय गुप्ता, भारत राघव और अन्य स्थानीय कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

वार्ता

Tags:    

Similar News