काउंटिंग से पहले शाह ने DM से की बात-EC ने कांग्रेस नेता से मांगी डिटेल्स
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा विभिन्न जनपदों के तकरीबन 150 जिलाधिकारी से बात किए जाने के आरोपी को लेकर अब चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस नेता जयराम रमेश से इस बाबत डिटेल्स मांगी गई है।
रविवार को भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश से उनके उस सार्वजनिक बयान को लेकर तथ्यात्मक जानकारी मांगते हुए इस बाबत डाटा भी मांगा है, जिसमें कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर अपना निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि मतगणना से पहले केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के 150 जिलाधिकारी को लोकसभा चुनाव के वोटो की गिनती को लेकर फोन कॉल किए गए।
निर्वाचन आयोग ने आज शाम तक जयराम रमेश से इस मामले पर उनका जवाब मांगा है।