आईआईए शामली ने सरकार से मांगा सहयोग, बताई समस्याएं

उद्योगों ने लॉक डाउन के दौरान प्रशासन क़ो सहयोग देते हुए गरीब व भूखे लोगों के लिये 500 पैकेट भोजन प्रतिदिन वितरित कराए है, जो लॉक डाउन -3 मे भी अनवरत जारी है।;

Update: 2020-05-05 12:04 GMT

शामली। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसियेशन शामली के चैयरमैन अशोक कुमार मित्तल ने बताया गया कि वैश्विक महामारी कोविड -19 के चलते लॉक डाउन के कारण पूरे अप्रैल माह सभी उद्योगों मे उत्पादन कार्य ठप रहा, जिससे उद्योगों के हालात बहुत चिंताजनक हो गये है,लेकिन इन विषम परिस्थतियों के बावजूद उद्यमियों ने अपने सामाजिक दायित्वों क़ो भरपूर निभाया है। उद्योगों ने लॉक डाउन के दौरान प्रशासन क़ो सहयोग देते हुए गरीब व भूखे लोगों के लिये 500 पैकेट भोजन प्रतिदिन वितरित कराए है, जो लॉक डाउन -3 मे भी अनवरत जारी है।

 

गौरतलब है कि आज आईआईए की एक वीडियो हॉउस मीटिंग जूमऐप पर आयोजित की गई। जिसमें अधिकतर सदस्यों ने भाग लिया।मीटिंग मे सभी उद्यमियों ने अप्रैल माह की सेलरी क़ो लेकर गहन चर्चा की औऱ एकमत से निर्णय लिया कि वर्तमान मे कोई भी उद्योग आज इस स्थिति मे नही है कि बन्द उद्योगों मे कर्मचारियो क़ो वेतन दिया जा सके। इसी के साथ एक निर्णय औऱ भी लिया गया कि सभी उद्यमी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि उनका कोई भी कर्मचारी भूखा ना रहे। उसके लिये यथासंभव सूखी खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराएंगे। लॉक डाउन के कारण उद्योगों की कमर टूट चुकी है औऱ अब कोई भी उद्योग बिना सरकार के सहयोग के खुद खड़ा हो पाने मे असमर्थ महसूस कर रहा है।


मीटिंग में बताया गया कि इस वैश्विक महामारी का प्रकोप पूरी दुनिया मे है। जिसके कारण आने वाले कम से कम 6 माह उद्योगों के लिये वर्तमान से भी अधिक खराब होंगे । जिसका अनुमान लगाकर सभी बड़ी कंपनियों ने अपने यहाँ छटनी करने के साथ वर्करों की सेलरी मे भी कटौती की है। भारत सरकार व राज्य सरकारों द्वारा भी अपने कर्मचारियो की सेलरी मे कटौती की है। शामली के उद्यमी प्रयास करेंगे कि विषम परिस्थितियो मे ही छटनी करें औऱ सेलरी मे कटौती करें।


मीटिंग में कहा गया कि आईआईए ने अपनी समस्याओं क़ो सभी मंचो पर उठाया है। अपने सभी जनप्रतिनिधियों जैसे विधायक , सांसद , प्रभारी मन्त्री , शामली से कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा , कैबिनेट मंत्री  सतीश महाना , व मुख्यमंत्री तक क़ो अपनी वेदना से अवगत कराया है। हमने अपनी समस्याएं पी एम ओ क़ो भी भेजी है। सभी क़ो हमारी वेदना का भलीभांति आभास हुआ है औऱ हमारे से सहमत भी है। अभी तक आश्वासन तो सभी से मिला है लेकिन किसी ठोस कदम की प्रतीक्षा अभी भी जारी है।


मीटिंग में कहा गया कि उद्यमियों क़ो प्रशासन से पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। शासनादेश के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र से बाहर के सभी उद्योगों क़ो चलाने के लिये प्रशासन द्वारा अनुमति दे दी गई है औऱ कर्मचारियो के आवागमन के लिये पास भी जारी किए गये है।   सभी उधमियों ने कहा कि हम आशा करते है कि जिस कुशल कार्यशैली द्वारा जिलाधिकारी शामली व उनकी टीम ने शामली जनपद मे कोरोना के प्रसार पर अंकुश लगाया है, बहुत शीघ्र ही हमारा जनपद कोरोना मुक्त हो जायेगा।

Tags:    

Similar News