बोले पूर्व विधायक-जूस व रोटी में मूत्र एवं थूक देने वालों का हो लट्ठ से ईलाज

Update: 2024-09-25 06:40 GMT

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने खाद्य पदार्थों में थूक एवं मूत्र देने वालों का इलाज लटठ बताते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के हाथ पैर तोड़कर उन्हें जेल में डाल देना चाहिए।

बुधवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में पहुंचे खतौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने मीडिया कर्मियों से की गई बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से खाने पीने की चीजों की दुकानों पर उसके मैनेजर एवं कारीगर तथा अन्य लोगों का नाम और पता प्रदर्शित करने के आदेशों का समर्थन करते हुए कहा है कि मौजूदा समय में खाने-पीने की चीजों में अपशिष्ट मिलने की घटनाएं तेजी के साथ प्रयास प्रकाश में आ रही है।

Full View

उन्होंने कहा है कि रोजाना जूस में मूत्र और रोटी में थूक देने की शिकायतें रोजाना मिल रही है और इस तरह की वीडियो भी लगातार सामने आ रहे है। पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने ऐसे लोगों का इलाज लटठ बताते हुए कहा है कि खाने पीने की चीजों में मिलावट के अलावा लोगों का दीन ईमान खराब करने के लिए उन्हें मूत्र एवं थूक देने वालों की लटठ से पिटाई कर उनके हाथ पैर तोड़ते हुए उन्हें जेल में डाल देना चाहिए।

Similar News