बेटियो का अपमान करने वाले मंत्री स्वतन्त्र देव माफी मांगे- हरेन्द्र मलिक

facebook
Update: 2023-07-28 13:01 GMT
बेटियो का अपमान करने वाले मंत्री स्वतन्त्र देव माफी मांगे- हरेन्द्र मलिक
  • whatsapp icon

मुज़फ्फर नगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व सांसद व सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक, सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि शुक्रताल में मुख्यमंत्री के आगमन पर पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा जातिगत विद्वेष के तहत बेटियों के प्रति दिए गए बयान की सपा निंदा करती है तथा उनके द्वारा 3 जातियों पर बेटियों को लेकर सपा सरकार के दौरान तंज बेटियों के प्रति उनकी जातिगत विद्वेष की सोच को दर्शाता है।

सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक व सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान सभी समुदाय ने मिलकर करोड़ों शिव भक्तों का स्वागत किया, जिसका संदेश पूरे देश में गया लेकिन मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जिस तरह नारेबाजी करके शहर के माहौल को खराब करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उसको जनपद पुलिस प्रशासन ने संभाल कर अच्छा कार्य किया है लेकिन पुलिस अधिकारियों द्वारा यह बयान देने पर भी कि कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते थे उन पर सख्त कार्रवाई न होना अजीब स्थिति पैदा करता है।

Full View

उन्होंने प्रशासन से माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पिछले दिनों रहमानिया मस्जिद के इमाम व नमाजियों पर सड़क पर नमाज के आरोप पर कार्रवाई की निष्पक्ष जांच कर उसमें निर्दोष व्यक्तियों की नामजदगी को हटाने की मांग की।

सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने मुजफ्फरनगर की बजाज शुगर मिल पर किसानों के बड़े बकाया को पेमेंट कराने की मांग करते हुए भाकियू के धरना चलने पर काफी पेमेंट होने पर उसके लिए भाकियू को धन्यवाद दिया तथा बकाया भुगतान तत्काल कराने की प्रशासन से मांग की।

सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सैनी ने यूपी भाजपा सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा त्यागी , कश्यप, सैनी समाज की बेटियों पर शुक्रताल में दिए गए बयान की सख्त निंदा करते हुए कहा कि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अपने बयान के अनुसार साबित करें कि सपा सरकार के दौरान कोई ऐसी घटना घटित हुई है अन्यथा अपने घ्रणित बयान के लिए त्यागी,सैनी व कश्यप समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

प्रेस वार्ता के दौरान सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, सपा नेता साजिद हसन, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक, पूर्व चेयरमैन योगेंद्र सिंह,सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,मीर हसन,सरदार तरणजीत सिंह, रवि कांत त्यागी, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरेशी सहित अनेक सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

Similar News