योगी का आदेश - कोरोना से लड़ाई में मुस्तैद रहें अफसर
मुख्यमंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर बल देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में कहीं पर भी भीड़ एकत्र न होने पाए। इसके लिए प्रभावी पेट्रोलिंग की जाए।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस पॉजिटिव केस का आंकड़ा आज 4511 पहुंच गया है। 158 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ बैठक कर कोविड-19 से उत्पन्न प्रदेश के हालात पर बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि लाॅकडाउन के संबंध में भारत सरकार की नवीनतम एडवायजरी का अध्ययन करते हुए कन्टेन्मेन्ट जोन में अनुमन्य की जा सकने वाली गतिविधियों के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित ₹20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की प्रदेश की कार्ययोजना को शीघ्र ही अन्तिम रूप दिया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर बल देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में कहीं पर भी भीड़ एकत्र न होने पाए। इसके लिए प्रभावी पेट्रोलिंग की जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग मास्क अवश्य लगाएं। मुख्यमंत्री ने प्रतिदिन टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में सभी वेंटीलेेटरों को क्रियाशील रखा जाए। वेंटीलेटर को संचालित करने वाले चिकित्सकों और उन्होंने कहा कि कोविड चिकित्सालयों की बेड क्षमता को बढ़ाकर 01 लाख बेड किया जाए। इन अस्पतालों में कार्यरत डाॅक्टरों से नियमित संवाद रखा जाए। चिकित्साकर्मियों तथा पुलिस कर्मियों को इंफेक्शन से बचाने के लिए सभी प्रबन्ध किए जाएं। पैरामेडिक्स को प्रशिक्षित किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में सभी वेंटीलेेटरों को क्रियाशील रखा जाए। वेंटीलेटर को संचालित करने वाले चिकित्सकों और पैरामेडिक्स को प्रशिक्षित किया जाए।मुख्यमंत्री ने पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी क्वारंटीन सेन्टर में यह उपकरण अवश्य हो। उन्होंने कहा कि पल्स ऑक्सीमीटर उपयोग में आसान ऐसा उपकरण है जिसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति में ऑक्सीजन का स्तर पता किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निर्धारित प्रतिशत से कम ऑक्सीजन वाले व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है। इसकी मदद से कोरोना संदिग्धों को खोज निकालना आसान हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वारंटीन सेन्टर तथा कम्युनिटी किचन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। इनमें साफ-सफाई तथा सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध किए जाएं। कम्युनिटी किचन के माध्यम से शुद्ध एवं पर्याप्त भोजन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंदों को कम्युनिटी किचन से भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि विभाग के अधिकारियों साथ बैठक की अधिकारियों को विभिन्न जनपदों में स्थापित गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारीगण राशन की दुकानों का निरीक्षण करते हुए खाद्यान्न वितरण की व्यवस्थाओं की मौके पर समीक्षा करें ग्रामीण व शहरी इलाकों में गठित निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए।