SP नेता का निधन

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।;

Update: 2021-04-04 07:47 GMT

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री भगवती सिंह का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।

वह 88 साल के थे । उनके पारिवारिक सूत्रों ने यहां कहा कि आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मृत्यु हो गई । सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी भगवती सिंह ने 1977 में लखनऊ के मोहाना सीट से जीत हासिल की थी । बाद में वो 1985 में विधायक और 1990 में पहली बार मंत्री बने । भगवती सिंह राज्यसभा के सदस्य भी रहे ।


उन्होंने अपना शरीर किंग जार्ज मेडिकज कॉलेज को दान कर दिया था लिहाजा उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा । मेडिकल कॉलेज उनके पार्थिव शरीर को ले गया है ।

समाजवादी पार्टी के अघ्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवती सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और इसे पार्टी के लिये अपूरणीय क्षति बताया है ।



Tags:    

Similar News