मशहूर सिंगर जै़द अली के साथ फिरोज अली 'खोजी' की खास बातचीत
ओम शांति ओम, सारेगामापा लिटिल चैंप्स, राइजिंग स्टार में अपना परफाॅर्मेंस दिखाने वाले जै़द अली का खास इंटरव्यू
मुजफ्फरनगर। सिंगर ज़ैद अली ने गृह जनपद के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम भी रोशन किया है। सिंगर ज़ैद अली ने छोटी सी उम्र में ही अपनी गायिकी का जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। ज़ैद ओम शांति ओम, राइजिंग स्टार और सारेगामापा लिटिल चैंप्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर चुके हैं। छोटी सी उम्र में अब से लगभग पांच वर्ष उन्होंने ज़ैद ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन जनपद के ग्रांड प्लाजा माॅल में दिया था। ज़ैद की सुरीली आवाज के सभी दीवाने हो गये थे।
देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जनपद मुजफ्फरनगर में ज़ैद अली ने राजी अली के परिवार में जन्म लिया। सिंगर ज़ैद अली ने सबसे पहले छोटी उम्र में मुजफ्फरनगर के ग्रांड़ प्लाजा माॅल में परफाॅर्मेंस दिया था। ज़ैद की सुरीली आवाज के सभी श्रोता मुरीद हो गये थे। उसके बाद उनके पिता ने यूट्यूब चैनल पर ज़ैद का वीड़ियो अपलोड किया। उक्त वीडियो को 375 हजार लोगों द्वारा पसंद किया जा चुका है। उक्त वीडियो को अब तक 12 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है। सिंगर ज़ैद अली की प्रतिभा इसी बात से पता चलता है कि वह ओम शांति ओम, राइजिंग स्टार और सारेगामापा लिटिल चैंप्स पर अपनी परफारमेंस दिखा चुका है।
ज़ैद अली ने बताया वह अलका यागनिक, उदित नारायण, कुमार शानू जैसे बड़े गायकों के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुका है। उदित नारायण, कुमार शानू व अलका यागनिक ज़ैद की प्रतिभा से इतने प्रभावित हुए कि उसकी सुरीली आवाज का सम्मान करते हुए उन्होंने ज़ैद के पांव तक छू लिये थे। ज़ैद का कहना है कि वह बड़े-बड़े गायकों के सामने परफारमेंस दे चुका है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी इच्छा यह है कि वह सुपर स्टार सलमान खान के समक्ष अपनी परफारमेंस दें। योग गुरू बाबा रामदेव व फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी ज़ैद की प्रतिभा की प्रशंसा कर चुके हैं।