कोरोना संकट ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने दिए 41 लाख
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने पीएम केयर्स फंड में 41 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है।;
नई दिल्ली। देशभर के सभी राज्यों में चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को थामने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने पीएम केयर्स फंड में 41 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है।
मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली द्वारा पीएम केयर्स फंड में की गई 41लाख रूपये देने की घोषणा के बीच कहा गया है कि यह धनराशि भारतीय अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति व अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए दी गई है। अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि भारत मेरे लिए दूसरा घर है। गौरतलब है कि सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पेट कमिंस ने करीब 37 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की थी।