चाकलेट डे पर बिग बी को आई चॉकलेट की याद
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर अपने प्रशंसकों के बीच लगभग हर विषय पर अपनी राय रखते हैं।;
लखनऊ। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को 'वर्ल्ड चॉकलेट डे' पर चॉकलेट की याद आयी है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर अपने प्रशंसकों के बीच लगभग हर विषय पर अपनी राय रखते हैं। 'वर्ल्ड चॉकलेट डे' 07 जुलाई के अवसर पर अमिताभ को चॉकलेट खाने की याद आ गई। हालांकि, उन्होंने चॉकलेट खाना छोड़ रखा है। अमिताभ ने वर्ल्ड चॉकलेट डे के दिन ट्वीट करके के अपनी मनोदशा के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, "विश्व चाकलेट दिवस आ गया, कहन की करा विमोचन। जब चाकलेट खाना छोड़ दिए, तब क्यूं तरसावैं मन।"
(हिफी)