पांच बच्चियों सहित कुंए में कूदकर महिला ने की आत्महत्या

महिला ने अपनी 5 बच्चियों से सहित कुएं मं कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शवों को सौंप दिया है;

Update: 2021-12-06 05:24 GMT

जयपुर। राजस्थान के कोटा के थाना चेचट पुलिस इलाके में पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते महिला ने अपनी 5 बच्चियों से सहित कुएं मं कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शवों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पति से हो रहे विवाद से महिला काफी परेशान हो थी। इसी विवाद के चलते महिला ने खौफनाक कदत उठा लिया। महिला ने अपने पांचों बच्चियों सहित कुएं में छलांग लगा दी। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिवार को शव सौंप दिये। बच्चियों को साथ लेकर आत्महत्या करने वाली महिला की पहचान 40 वर्षीय बादाम देवी के रूप में हुई है। उसकी सबसे बड़ी सावित्री 14 साल, अनकली 8 साल, काजल 6 साल, गुंजन 4 साल और अर्चना कुल एक वर्ष की थी। बताया जा रहा है महिला की सात बेटी हैं, वह सो कर उठी नहीं थी इस वजह से वह बच गई, जिनका नाम गायत्री और पूनम है।

इस घटना को लेकर प्रणीण नायक का कहना है दोनों के बीच अक्सर झगडे होते थे और पति से तंग आकर महिला ने बच्चियों के साथ आत्महत्या कर ली। महिला का पति का नाम शिवपाल है, जो कपडे बेचने का काम करता है। उन्होंने कहा कि वह एक रिश्तेदार की मौत पर शोक-संवेदना व्यक्त करने के लिये शनिवार दोपहर को गया था और वह वापस घर नहीं आया था। जब उक्त घटना घटी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तब तक सब की मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Tags:    

Similar News