कार पलटने से दो लोगों की मौत, चार घायल
कार पलटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के किशनगढ़बास पुलिस थाना क्षेत्र में घाटा बंबोरा में आज एक कार पलटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के धारूहेड़ा से एक परिवार अपनी कार में सवार होकर पांडुपोल हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे थे। तभी घाटा बंबोरा के पास मोड होने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ते ही कार ने कई पलटी खाई। कार के पलटी खाने से कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। इस कार में तीन बच्चे भी शामिल थे।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को किशनगढ़ बास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में 60 वर्षीय प्रेमलता और 13 वर्षीय तुषार शामिल है जबकि कार चालक नरेश और दादा रतिराम, पोता पोती तन्नू और नितेश घायल हो गए। कारचालक नरेश की हालत गम्भीर होने के कारण अलवर के लिए रैफर किया गया है।
पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर, इस दुर्घटना के बाद रास्ता जाम हो गया जिसे करीब एक घंटे बाद खुलवाया गया।
वार्ता