थप्पड़ कांड के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद फिर बवाल- आगजनी पथराव

नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियों को रोकने की कोशिश में चक्का जाम कर दिया है।

Update: 2024-11-14 10:34 GMT

जयपुर। देवली- उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद फिर से शुरू हुए बवाल के तहत मीणा के समर्थकों द्वारा पुलिस की गाड़ियों को रोकने की कोशिश करते हुए चक्का जाम कर दिया गया है। जगह-जगह पथराव एवं आगजनी किए जाने से भगदड़ जैसे हालत हो गए हैं।

बृहस्पतिवार को राजस्थान के देवली- उनियारा में निर्दलीय इलेक्शन लड़ रहे नरेश मीणा की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी किए जाने के बाद एक बार फिर से इलाके में बवाल शुरू हो गया है। अरेस्ट किए गए नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियों को रोकने की कोशिश में चक्का जाम कर दिया है।

देवली- उनियारा के समरावती गांव की सड़क पर भीड़ द्वारा टायर भी जलाए गए हैं। लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस को आंसू गैस का सहारा लेते हुए गोल दाग ने पड़े हैं उपद्रवियों ने भी पुलिस के ऊपर हल्का पथराव किया है।

उल्लेखनीय है कि तकरीबन 12:00 बजे देवली- उनियारा विधानसभा सीट के समरावता गांव से एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय कैंडिडेट नरेश मीणा को पुलिस ने छावनी बनाते हुए गिरफ्तार किया था।Full View

Tags:    

Similar News