सड़क दुर्घटना में हुई कम्पनी के डायरेक्टर और बिजनैसमेन की दर्दनाक मौत

दुर्घटना इतना जबरदस्त हुई थी कि कार को काटकर युवक और युवती के शवों को निकालना पड़ा।

Update: 2022-11-04 16:13 GMT

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के हलैना थाना इलाके में अमोली टोल प्लाजा पर आज कार एवं ट्रेलर की टक्कर में बिजनेसमैन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की डायरेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई।

दुर्घटना इतना जबरदस्त हुई थी कि कार को काटकर युवक और युवती के शवों को निकालना पड़ा। हादसे में मृतको के नाम आगरा बेलनगंज निवासी कैटरिंग का बिजनेस करने वाले शांतनु चक्रबोती (32) और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की डायरेक्टर प्रियंका गुप्ता (25) बताये गए है। दोनों मृतक सवाईमाधोपुर के रणथंभौर में एक डेस्टिनेशन वेडिंग का काम पूरा कर शुक्रवार सुबह कार से आगरा के लिए निकले थे। कार शांतनु ड्राइव कर रहा था।

हादसे में कार पूरी तरह पिचक गई बाद में वायर डालकर कार को खींचा गया और पूरी कार को काटकर प्रियंका और शांतनु के शव निकाले गए।

थानाधिकारी विजय सिंह छोंकर ने बताया कि दोपहर एक ट्रेलर टोल कटवाने के लिए टोलप्लाज़ा पर खड़ा था। इसी दौरान ट्रेलर के पीछे कार रुकी। कुछ ही सेकेंड बाद पीछे से आए दूसरे ट्रेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टोलकर्मी भाग कर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रेलर के ड्राइवर को डिटेन कर लिया है।

टोल प्लाजा के मैनेजर दीपक कुलश्रेष्ठ और चश्मदीद फैजान ने बताया कि उत्तरप्रदेश के नंबर की कार ट्रेलर के पीछे थी जो ओवरलोड था और हम उसकी डबल पेनल्टी काट रहे थे। उसी वक्त ट्रेलर को जोरदार धक्का लगा और धमाके की आवाज पर पीछे जाकर देखा तो ट्रेलर के पीछे खड़ी कार को दूसरा ट्रेलर बुरी तरह कुचल चुका था। ट्रेलर कार पर चढ़ा हुआ था और कार में सवार एक लड़का और एक लड़की की ऑन स्पॉट ही डेथ हो गई थी। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुचे लड़की के पिता कुलभूषण गुप्ता ने बताया उनकी बेटी प्रियंका इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी। उसकी अपनी कंपनी थी, जिसमें वह डायरेक्टर थी। दो दिन से वह रणथंभौर में डेस्टिनेशन वेडिंग में थी। शुक्रवार को ही वापस आ रही थी। शनिवार को आगरा में एक प्रोग्राम था उसे भी मैनेज कर रही थी। सुबह 11 बजे ही उससे बात हुई थी। तब उसने कहा था कि चल दिए, रास्ते में हैं पापा, शाम चार बजे तक पहुंच जाएंगे।

Tags:    

Similar News