तेज रफ्तार कार ने बेकाबू होकर खाये कई पलटे- चली गई कई युवकों की जान

पुलिस में मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;

Update: 2025-03-11 10:59 GMT

जयपुर। बीकानेर रोड पर फर्राटा भरते हुए सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होने के बाद सड़क पर पलट गई, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चार लोगों की जान चली गई।

मंगलवार को बीकानेर रोड पर बाराणी के पास हुए एक बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होने के बाद सड़क पर पलट गई।

पलटने से पहले बेकाबू हुई कार ने कई पलटे सड़क पर खाए थे। हादसा होते ही हुए जोरदार धमाके तथा मौके पर बुरी तरह से मची चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर दौड़ी पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए लोगों को बाहर निकाला।

इस दौरान बाराणी निवासी 30 वर्षीय सुशील जाट, 25 वर्षीय मेहराम जाट, 32 वर्षीय महेंद्र जाट और 32 वर्षीय रेवंत राम जाट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इस दुर्घटना में घायल हुए बाराणी निवासी 25 वर्षीय महेंद्र पुत्र नैनाराम तथा 25 वर्षीय दिनेश पुत्र मांगीलाल को गंभीर हालत के चलते पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां से दोनों को जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस में मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News