अंतरिम जमानत खत्म- आसाराम फिर जाएगा जेल- करना होगा सरेंडर

Update: 2025-04-01 09:51 GMT

जोधपुर। उच्च न्यायालय से मिली अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने पर नाबालिग से रेप करने वाला आसाराम 31 दिन बाद आज फिर से जेल जाएगा। अंतरिम जमानत खत्म होने की वजह से आसाराम को शाम से पहले सरेंडर करना पड़ेगा।

मंगलवार को नाबालिग के साथ रेप करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को अब 31 दिन बाद एक बार फिर से जेल जाना पड़ेगा।राजस्थान हाईकोर्ट से मिली आसाराम की अंतरिम जमानत बीते दिन 31 मार्च को समाप्त हो गई है, हालांकि आसाराम के वकील ने जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए अदालत में याचिका दाखिल कर रखी है। लेकिन इस याचिका पर अदालत 2 अप्रैल को सुनवाई करेगी।

अदालत में 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक की छुट्टी के बाद मंगलवार को आसाराम के वकील निशांत बोडा ने उसकी जमानत याचिका को लेकर सुनवाई करने का आग्रह किया था, जिस पर कोर्ट ने 2 अप्रैल को सुनवाई करने की बात कही है।उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद आसाराम को 3 महीने की अंतरिम जमानत दी गई थी।

Similar News