टिकट नहीं हुआ कन्फर्म- ड्राइवर ने रिश्तेदार को इंजन में बिठाया- किया ऐसा काम
आश्रम एक्सप्रेस में जब टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो ट्रेन के ड्राइवर ने अपने उस रिश्तेदार को इंजन के भीतर बैठा लिया;
जयपुर। अहमदाबाद से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही आश्रम एक्सप्रेस में जब टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो ट्रेन के ड्राइवर ने अपने उस रिश्तेदार को इंजन के भीतर बैठा लिया। जिसने एमरजैंसी उपकरणों के साथ छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं रिश्तेदार ने अपने इस कारनामे का फेसबुक लाइव भी किया। मामला उजागर होते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। लापरवाही के लिए तीन कर्मचारियों को जिम्मेदार मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया है और आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दरअसल गुजरात के अहमदाबाद से चलकर नई दिल्ली जाने वाली आश्रम एक्सप्रेस जब सोमवार की देर शाम बांदाकुई जंक्शन पर पहुंची तो रेलगाड़ी के चीफ लोको इंस्पेक्टर यानी ड्राइवर संतोष ने अपने रिश्तेदार सुखराम जिसका टिकट कंफर्म नहीं हुआ था, उसे अपने केबिन अर्थात इंजन के भीतर बैठा लिया। ट्रेन के जंक्शन से रवाना होते ही भीतर बैठे सुखराम ने केबिन से फेसबुक पेज पर अपनी इंजन यात्रा को लाइव करना शुरू कर दिया। ट्रेन को खुद चलाने का दावा करते हुए वह फेसबुक पर लाइव हो रहा था। अब वायरल हो रहे वीडियो में वह ट्रेन चलाने वाले उपकरणों के साथ छेड़छाड़ करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस वक्त गाड़ी तेजी के साथ नई दिल्ली के लिए दौड़ रही थी तो उस वक्त रेलगाड़ी में तकरीबन 800 से भी ज्यादा यात्री सवार थी। यात्रियों की जिंदगी को जोखिम में डालने वाले मामले की जानकारी मिलते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया।
मंगलवार को जयपुर मंडल के डीआरएम नरेंद्र ने बताया है कि विभाग की ओर से की गई जांच में मामला बांदीकुई से दिल्ली के बीच का होना पाया गया है। जयपुर मंडल रेलवे की ओर से चीफ लोको इंस्पेक्टर संतोष, लोको पायलट प्रदीप मीणा और असिस्टेंट लोको पायलट मनीष को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इंजन में बैठा व्यक्ति जो राजधानी दिल्ली पहुंच गया है उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है।