कन्हैया के तालिबानी मर्डर के खिलाफ हजारों लोग सड़क पर उतरे

दुकान में दिनदहाड़े घुसकर की गई कन्हैया लाल दर्जी की हत्या के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश उमडा हुआ है।

Update: 2022-06-30 08:09 GMT

उदयपुर।दुकान में दिनदहाड़े घुसकर की गई कन्हैया लाल दर्जी की हत्या के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश उमडा हुआ है।हिंदूवादी संगठनों की ओर से निकाले जा रहे शांति मार्च में हजारों की संख्या में हिंदू सड़क पर उतरकर हत्यारोपियों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी समेत कई संगठनों की ओर से बुलाए गए बाजार बंद के आह्वान के मद्देनजर दुकानें पूरी तरह बंद है और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।

बृहस्पतिवार को उदयपुर में मंगलवार को अंजाम दिए गए कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर लोग आज उदयपुर समेत और जयपुर समेत कई अन्य स्थानों पर लोग भारी संख्या में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा होने के बावजूद हजारों लोगों की भीड़ सड़क पर उतर कर कन्हैयालाल के हत्यारोपियों को फांसी दिए जाने की मांग कर रही है।

हिंदू संगठनों के सदस्यों की ओर से उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में टाउन हॉल से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जा रही है। सर्व समाज के आह्वान पर निकाली जा रही रैली में शामिल होने के लिए भारी जनसमूह उमड़ पड़ा है।

उदयपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 2 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, एक उपमहानिरीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का दल शहर भर में स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।

Tags:    

Similar News