सड़को में गड्ढें नहीं बल्कि गड्ढों में सड़के आई नजर
सरकार गड्ढा मुक्त सड़के करने का दावा करती है तो वहीं दूसरी ओर पीपलवाड़ा से सांकली की ओर जाने वाले रास्ते
सवाई माधोपुर। जहां एक ओर सूबे की सरकार गड्ढा मुक्त सड़के करने का दावा करती है तो वहीं दूसरी ओर पीपलवाड़ा से सांकली की ओर जाने वाले रास्ते में गड्ढें नहीं ब्लकि गड्ढों में सड़के नजर आ रही है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पीपलवाड़ा से सांकली की ओर जाने वाला रास्ता कच्चा है। जिसमें गड्ढें ही गड्ढें नजर आ रहे है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते की मरम्मत के लिए कई बार ग्राम प्रधान और सरकारी अफसरों को शिकायत कर चुके है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। अब देखना होगा कि सरकार कब तक ग्रामीणों को गड्ढा युक्त सड़कों से निजात दिलाती है या फिर ऐसे ही ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पडे़गा।