इमरजेंसी ब्रेक लगाते ही ट्रैक से उतरे ट्रेन के पहिए- मची अफरा तफरी

अचानक से आए भैंसे को देखते ही पायलट ने जैसे ही इमरजेंसी ब्रेक लगाए, वैसे ही इंजन के पीछे वाले दो डिब्बे ट्रैक से उतर गए।

Update: 2023-12-25 07:13 GMT

बाड़मेर। पालनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन के आगे अचानक से आए भैंसे को देखते ही पायलट ने जैसे ही इमरजेंसी ब्रेक लगाए, वैसे ही इंजन के पीछे वाले दो डिब्बे ट्रैक से उतर गए। इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में बुरी तरह से खलबली मच गई और अचानक ब्रेक लगने से अफरातफरी माहौल हो गया। कई पैसेंजर ट्रेन में इधर-उधर भागने लगे। ट्रेन के रुकने पर यात्री नीचे से उतरे। बाद में क्रेन एवं जेसीबी की सहायता से ट्रैक से उतरे डिब्बों को दोबारा से पटरी पर लाया गया।

जोधपुर से चलकर पालनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन के सामने बालोतरा जनपद के समदड़ी रेलवे स्टेशन से तकरीबन 200 मीटर पहले अचानक से भैंस आ गया। ट्रेन के पायलट ने जैसे ही हादसा होने से बचने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाए, वैसे ही लगे जोरदार झटके से ट्रेन के भीतर बैठे यात्रियों में खलबली मच गई। ट्रेन के अचानक ब्रेक लगने से रेलगाड़ी में सवार पैसेंजर में अफरातफरी माहौल हो गया। कई पैसेंजर ट्रेन में इधर से उधर भागने लगे। ट्रेन के रुकते ही भीतर बैठी सवारियां नीचे उतरकर खड़ी हो गई। जानकारी मिलने के बाद तुरंत रेलवे के कर्मचारी एवं इंजीनियर मौके पर पहुंचे। क्रेन एवं जेसीबी मशीनों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए ट्रैक से उतरे पहियों को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू किया गया, जिसके चलते रेल गाड़ियों का संचालन रोकना पड़ा। इससे अन्य गाड़ियां भी तकरीबन 3 घंटे लेट हो गई‌। लगातार 3:30 घंटे तक कर्मचारी एवं इंजीनियरों ने ब्रेक मरम्मत कर डिब्बों को पटरी पर चढ़या। ब्रेक की मरम्मत के बाद आधी रात के उपरांत ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। रात तकरीबन 1:00 बजे रूट को क्लियर करते हुए रेलगाड़ियों के आवागमन के लिए सामान्य किया गया।

Full View


Tags:    

Similar News