बाहर खड़ी टीम- अंदर था तहसीलदार- चूल्हे में जले 20 लाख

भारतीय मुद्रा को जलाने के इस मामले में तहसीलदार की पत्नी ने भी पति के कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया।

Update: 2021-03-25 06:38 GMT

जयपुर। पाई-पाई जोड़ कर 20 लाख रुपए की रकम इकट्ठा करने में इंसान की जिंदगी गुजर जाती है। लोगों से रिश्वत आदि लेकर भ्रष्टाचार के जरिए कमाए गए लगभग 20 लाख रूपये तहसीलदार ने बाहर खड़ी एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम की पकड़ में आने से बचने के लिए चूल्हे में झौेंक कर धूं-धूं करके जला दिए।  

भारतीय मुद्रा को जलाने के इस मामले में तहसीलदार की पत्नी ने भी पति के कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। एंटी करप्शन की टीम ने तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया है। राज्य के सिरोही जनपद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पिंडवाड़ा के तहसीलदार कल्पेश जैन के आवास पर छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची। बाहर खड़ी एंटी करप्शन की टीम को देखते ही तहसीलदार के घर के चूल्हे में आग जलने लगी और उसमें 20 लाख रूपये की बेझिझक झौंक दी गई। नोटों को आग के हवाले करने का यह नजारा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भी अपनी आंखों से देखा और इसका वीडियो भी बना लिया। इस मामले का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। जिसमें तहसीलदार की पत्नी भी नोटों को जलाने में पति का सहयोग करती हुई दिखाई दे रही है। घर के बाहर से झांक रहा एक शख्स कहता है कि मैडम आप भी इस तरह से साथ दे रही अच्छी बात नहीं है। दरअसल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पिंडवाड़ा के राजस्व निरीक्षक परवत सिंह को 1 लाख रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी परवत सिंह द्वारा रिश्वत की राशि भीलवाड़ा के तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के लिए लेने की बात स्वीकार करने पर जब ब्यूरो की टीम तहसीलदार के निवास पर उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो उसने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए और भीतर लगभग 15-20 लाख रुपए की बडी राशि आग में जला दी। उन्होंने बताया गया है 500 रूपये के नोटों की गड्डियां गैस चूल्हे में जलाने की कोशिश की गई है।




 



 



Tags:    

Similar News