सरपंच का पुत्र चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बाड़मेर जिले के सालरिया के सरंपच के पुत्र को रविवार को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
बाड़मेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बाड़मेर जिले के सालरिया के सरंपच के पुत्र को रविवार को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यरो की बाड़मेर इकाई मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास सुंडा ने बताया कि परिवादी मोहम्मद हनीफ निवासी सालारिया सेड़वा ने ब्यूरो को शिकायत की उसने और उसके परिवार के छह सदस्यों ने मनरेगा में मजदूरी की थी जिसके प्रति व्यक्ति 2600 रुपए उसके खाते में आए।
उन्होंने बताया कि आगे राशि उठाने के लिए सरपंच के पुत्र रमजान अली ने दलाल भुट्टा के मार्फत 2616 रुपए में से 1300 रुपए प्रतिव्यक्ति रिश्वत की मांग की। इनमें से लूणा खां एवं उनके भाई आचार खां ने भुट्टा को 1300-1300 रुपए पहले ले दे दिए थे। शेष चार सदस्यों से रमजान अली 1300 रुपए प्रति व्यक्ति मांग रहा था। बाद में वह चार हजार रुपये लेने पर सहमत हो गया।
रामनिवास सुंडा ने बताया कि इस शिकायत का शनिवार को सत्यापन कराया तो वह सही पाई गयी। इसके इसके बाद ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए मोहम्मद हनीफ को रमजान अली के पास भेजा। हनीफ ने रुपये रमजान अली को दिये तो उसे शक हो गया और उसने रुपये पास में बैठे सुमार खां को पकड़ा दी। एसीबी के दल ने दोनों को पकड़ लिया। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
वार्ता