विजयादशमी पर शस्त्र पूजन नहीं करेगा RSS- जाने वजह

अजमेर महानगर संघ संचालक सुनीलदत्त जैन ने आज बताया कि कोरोना काल को देखते हुये स्वयंसेवक घर पर ही शस्त्र पूजन करेंगे और कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा

Update: 2020-10-22 10:51 GMT

अजमेर। राजस्थान में अजमेर में विजयादशमी के मौके पर इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का सार्वजनिक शस्त्र पूजन समारोह नहीं होगा।

संघ की परिपाटी के अनुसार विजयादशमी को सार्वजनिक शस्त्र पूजन सामूहिकता के साथ करने की परम्परा रही है । लेकिन इस बार ऐसा करना सम्भव नहीं है।

अजमेर महानगर संघ संचालक सुनीलदत्त जैन ने आज बताया कि कोरोना काल को देखते हुये स्वयंसेवक घर पर ही शस्त्र पूजन करेंगे और कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। शाखाओं में बौद्धिक एवं व्यायाम प्रदर्शन पूरी सतर्कता के साथ होगा। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवकों को सरकारी नियमों की पालना की सख्त हिदायत दी गई है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना को देखते हुए स्थानीय पटेल मैदान पर रावण दहन का आयोजन भी स्थगित कर दिया गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News