रिश्वत लेते राजस्व पटवारी गिरफ्तार
जिले के तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत खिनानिया के राजस्व पटवारी को आज चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
हनुमानगढ़। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत खिनानिया के राजस्व पटवारी को आज चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
एसीबी की हनुमानगढ़ इकाई में पुलिस निरीक्षक सुभाषचंद्र ने बताया कि टिब्बी तहसील क्षेत्र में चक 2-ए बिरानी निवासी परिवादी सतीश मेघवाल ने ब्यूरो की हनुमानगढ़ इकाई में शिकायत की कि उसकी कृषि भूमि को बैंक का सारा कर्ज चुकाने पर बैंक ने रिण चुकारा का प्रमाणपत्र जारी कर दिया, लेकिन इस भूमि को रहनमुक्त दर्ज करने की एवज में हल्का पटवारी गणेशाराम उससे 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर सुबह ही शिकायत का सत्यापन कराया गया तो उसमें गणेशाराम पांच हजार रुपये लेने पर सहमत हो गया, लेकिन उसने चार हजार रुपये तुरंत मांगे। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाकर गणेशाराम को शाम पांच बजे सतीश मेघवाल उसके पास भेजा और गणेशाराम को सतीश से चार हजार रुपये लेते दबोंच लिया। गणेशाराम के निवास और अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।
वार्ता