अब जयपुर में बुर्का हिजाब पहनकर पहुंची छात्राओं को नहीं मिली एंट्री
कर्नाटक राज्य से शुरू हुआ हिजाब पर विवाद अब जयपुर तक पहुंच गया है
नई दिल्ली। कर्नाटक राज्य से शुरू हुआ हिजाब पर विवाद अब जयपुर तक पहुंच गया है। शुक्रवार को जब कुछ छात्राएं कस्तूरी देवी कॉलेज में हिजाब और बुर्का पहनकर पहुंची तो कालेज प्रबंधन ने यूनिफॉर्म पहनकर आने की बात छात्राओं से कहीं। इस पर नाराज हुई छात्राओं ने विरोध करना शुरू कर दिया और अपने परिजनों को भी कालेज के भीतर बुला लिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
शुक्रवार को जयपुर के कस्तूरी देवी कॉलेज में कुछ छात्राएं अपनी यूनिफार्म के बजाय हिजाब और बुर्का पहनकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंची। छात्राओं को यूनिफॉर्म के बजाय हिजाब एवं बुर्के में आया हुआ देखकर कालेज प्रबंधन ने उन्हें भीतर एंट्री नहीं देते हुए उनसे यूनिफॉर्म पहनकर कॉलेज आने की बात कही। कालेज प्रबंधन की इस बात पर छात्राएं नाराज हो गई और विरोध शुरू करते हुए अपने परिवार के लोगों को बुला लिया। विरोध बढ़ता हुआ देखकर कालेज प्रबंधन ने मुख्य भवन का गेट बंद कर दिया। मौके पर पहुंचे छात्राओं के परिजन एवं ग्रामीणों ने भी हिजाब एवं बुर्का पहनकर आई छात्राओं को कालेज के भीतर प्रवेश दिए जाने की मांग की। लेकिन कालेज प्रबंधन उनकी मांग को मानने को तैयार नहीं हुआ। विवाद बढ़ने के कुछ ही देर बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रही छात्राओं एवं उनके परिवारजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। चाकसू पुलिस थाने के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया है कि बुर्का हिजाब पहनने को लेकर कुछ विवाद हुआ था। लेकिन अब मामला पूरी तरह से शांत हैं। उधर कॉलेज के सहायक निदेशक सुमित शर्मा ने बताया है कि पहले सभी छात्राएं कालेज में यूनिफार्म पहनकर आ रही थी। लेकिन पिछले कई दिनों से छात्राओं ने अब बुर्का एवं हिजाब पहनकर आना शुरू कर दिया था। कालेज प्रबंधन लगातार उन्हें यूनिफॉर्म पहनकर आने की हिदायत दे रहा था, लेकिन छात्राओं ने मामले को तूल देने की नियत से बुर्का एवं पिज्जा पहन कर आना जारी रखा। जिसके चलते उन्हें आज सख्ती दिखाते हुए कालेज में एंट्री देने से रोकना पड़ा। कॉलेज प्रबंधन का आरोप है कि बुर्का एवं हिजाब पहनकर आई छात्राएं कुछ असामाजिक तत्वों के साथ कालेज पहुंची थी और उनके साथ मिलकर नारेबाजी करने लगी।