30 दिसंबर तक रहेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू

चारों जिले आगामी 30 दिसंबर तक रात्रिकालीन कर्फ्यू के दायरे में रहेंगे

Update: 2020-11-30 14:27 GMT

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के चारों जिले आगामी 30 दिसंबर तक रात्रिकालीन कर्फ्यू के दायरे में रहेंगे।

कोरोना वैश्विक महामारी में बढ़ते मरीजों के बाद संक्रमण पर नियंत्रण बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनलॉक-6 की गाइडलाइन में अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक तथा नागौर जिले में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है क्योंकि यहां संक्रमण के नित रोज नये मामले निकलकर सामने आ रहे है।

अजमेर संभाग प्रदेश का ऐसा इकलौता ऐसा संभाग है जिसके सभी चारों जिलों को रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू की पाबंदी में रखा गया है। सरकार की ओर से संक्रमण रोकने की दिशा में यह ठोस कदम है जो कल एक दिसंबर से प्रभावी होकर तीस दिसंबर तक जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि अजमेर संभाग में अब तक करीब 35 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News