दो दर्जन से अधिक खेतों में आगजनी
खेतों में से निकल रही बिजली की लाइनों की चिंगारियों से दो दर्जन से अधिक खेतों में फसल में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।;

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर संभाग में पिछले एक सप्ताह में खेतों में से निकल रही बिजली की लाइनों की चिंगारियों से दो दर्जन से अधिक खेतों में फसल में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह भी धौलपुर उपखंड के ओदी गांव में बिजली के तारों की चंगारी में करीब एक बीघा खेत में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। आस पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने आग पर काबू पाया, नहीं तो बड़ा नुकसान भी हो सकता था।
ग्रामीणों का कहना है कि खेतों के ऊपर से गुजर रही इन लाइनों के तार ढीले होने के कारण आपस में टकराने से चिंगारी निकलकर गिरने से सूखी फसल जल्द आग पकड़ लेती हैं। बिजली विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि गांवों में दमकल गाड़ी भी मौके पर नहीं पहुंचती। हल्के के पटवारी को फोन कर इस बारे में बताने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।