जागरण में जाने को निकले महंत का अपहरण- मिले कार जूते व कपड़े

कार में सवार होकर जागरण में जाने की बात कहकर मठ से निकले दूधेश्वर महादेव के महंत का किसी ने अपहरण कर लिया।

Update: 2022-07-01 11:53 GMT

जालौर। कार में सवार होकर जागरण में जाने की बात कहकर मठ से निकले दूधेश्वर महादेव के महंत का किसी ने अपहरण कर लिया। सवेरे के समय महंत की गाड़ी सड़क पर खड़ी मिलने और उसके शीशे टूटे हुए होने की जानकारी मिलते ही साधु संतों में रोष फैल गया। मंहत की गाड़ी, जूते और कपड़े भी सड़क पर इधर-उधर बिखरे हुए मिले हैं। सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए अपहृत बताए जा रहे महंत की खोजबीन में जुट गई है।

शुक्रवार को राजस्थान के जालौर जनपद के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया है कि जनपद के सायला उपखंड क्षेत्र के गांव वालेरा स्थित दूधेश्वर महादेव मठ के महंत पारस भारती बृहस्पतिवार की देर रात किसी जागरण में जाने की बात कहकर मठ के भीतर से कार में सवार होकर निकले थे। उन्होंने बताया है कि शुक्रवार की सवेरे महंत की गाड़ी वालेरा गांव में कांखी रोड पर लावारिस हालत में खडी मिली है। महंत की कार के शीशे से भी टूटे हुए मिले है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सड़क पर लावारिस हालत में बरामद हुई कार के भीतर महंत के जूते और कुछ कपड़े भी बिखरे हुए मिले हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में महंत का अपहरण किए जाने की जानकारी सायला पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की और लापता हुए महंत के संबंध में जानकारी जुटाते हुए उनकी इधर-उधर तलाश की है। लेकिन अभी तक अपहृत बताए जा रहे बहन का कोई सुराग हाथ लगा है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

उधर दूधेश्वर महादेव मठ के महंत के अपहरण की सूचना पर सैकड़ों साधु संतों एवं भक्तों ने थाने पहुंचकर घटना पर गहरा रोष जताते हुए महंत की कि जल्द से जल्द बरामदगी कर मामले के खुलासे की मांग उठाई है। साधु संतों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी गहरा आक्रोश जताया है। साधु संतों ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है।

Tags:    

Similar News