पुलिस की पाठशाला-'आवाज' के तहत स्टूडेंट्स को दी कानूनी जानकारी
राजस्थान पुलिस ने आवाज कार्यक्रम के तहत आज पुलिस मुख्यालय से 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को आवश्यक कानूनी जानकारी दी गयी।
जयपुर। राजस्थान पुलिस ने आवाज कार्यक्रम के तहत आज पुलिस मुख्यालय से टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के साथ ऑनलाइन कार्यक्रम में स्कूल के 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को आवश्यक कानूनी जानकारी दी गयी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डाॅ. रवि प्रकाश मेहरडा ने आवाज कार्यक्रम की शुरूआत की। पुलिस द्वारा सभी स्कूलों एवं विभिन्न संस्थाओं में आवाज प्रोग्राम को ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा देने के साथ ही युवकों को अपराध एवं अपराधियों से दूर कर महिलाओं के प्रति उनमें सम्मान एवं सुरक्षा की भावना पैदा करना है।
राजस्थान पुलिस एवं टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा हिंगोनिया ने युवाओं को समस्त कानूनी जानकारियां दी। उन्होनें युवाओं को अपराध एवं अपराधियों से बचने तथा अपराध के परिणामों से अवगत कराया। साथ ही पोक्सो एक्ट, साइबर एक्ट रैगिंग एक्ट, जे जे एक्ट आदि की जानकारी भी दी।
सत्र में विद्यार्थियों को उनसे संबंधित सभी प्रकार के कानूनों एवं अपराध एवं अपराधियों से बचाव की आवश्यक जानकारी दी गई। महिलाओं के साथ होने वाले यौन अपराधों को कम करने के लिए युवाओं में युवतियों एवं महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना विकसित करने का प्रयास किया गया।