मुठभेड़ में घायल कांस्टेबल जयपुर रेफर
धौलपुर के सोने के गुर्जा जंगलों में पुलिस और डकैत केशव गुर्जर के बीच हुई मुठभेड़ में घायल कांस्टेबल को जयपुर अस्पताल भेजा जा रहा है।
भरतपुर। राजस्थान में धौलपुर के सोने के गुर्जा जंगलों में आज पुलिस और डकैत केशव गुर्जर के बीच हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल अवधेश शर्मा को उपचार के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश की पहल पर जयपुर में कानोता से एसएमएस अस्पताल तक के रास्ते को ग्रीन कॉरिडॉर बनाने के आदेश दिये गए है जिससे घायल का जल्द अस्पताल पहुंच कर इलाज शुरू हो सके। गौरतलब है कि डकैत केशव गुर्जर के साथ मुठभेड़ में कांस्टेबल के सीने एवं पेेेट में कई गोलियां लगनेे के बाद उसे गंभीर अवस्था मे उत्तरप्रदेश के आगरा रैफर किया गया था लेकिन कांस्टेबल की हालत को देखते अब उसे जयपुर भेजा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डकैत को पकड़ने के लिए जंगल में बड़ी संख्या में पुलिसबल भेज दिया गया है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए पुलिस अधीक्षक केशरसिंह शेखावत मौके पर पहुंचे है जिसके बाद पुलिस द्वारा जंगल को चारों तरफ से घेर लिया गया है। मुठभेड़ में घायल अवधेश शर्मा को कई जगह गोली लगने से उनकी हालत काफी गंभीर है। साथ ही उन्हें काफी मात्रा में पॉजिटिव खून की आवश्यकता है। इसके लिए पुलिस द्वारा मैसेज के जरिए सहायता की अपील की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यदि कोई रक्त देने का इच्छुक हो तो तुरंत पुलिस लाइन में संपर्क करें।