पांच करोड़ की फिरौती नहीं दी तो की फायरिंग
पेट्रोल पंप कार्यालय के शीशे पर किए गए फायर से टूटे कांच के टुकडे़ पंप मालिक के बेटे के सिर में लगे और वह जख्मी हो गया।
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कचहरी रोड स्थित गुजराती स्कूल के पास पेट्रोल पंप पर बुधवार रात को बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने पांच करोड़ की फिरौती मांग को लेकर फायरिंग की गई।
अचानक हुई फायरिंग से पेट्रोल पंप पर भगदड़ मच गई। इसके बाद आरोपी युवक बाइक पर सवार होकर जयपुर रोड पर फरार हो गए। पेट्रोल पंप कार्यालय के शीशे पर किए गए फायर से टूटे कांच के टुकडे़ पंप मालिक के बेटे के सिर में लगे और वह जख्मी हो गया।
सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पंप पर लगे सीसीटीवी में यह वारदात कैद हो गई। सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है।
पंप पर लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके लिए नाकेबंदी भी कराई, लेकिन सुबह तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका।
वार्ता