ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

आरोपी शीतल को डराना धमकाना चाहता था लेकिन घटना करते समय वह ज्यादा ही आग की लपटों में घिर गई और बुरी तरह जल गई।

Update: 2021-03-16 10:36 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला कस्बे में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका को जिंदा जलाकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आज खुलासा करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि गोलूवाला में 3-4 मार्च की रात को युवती शीतल(33) को जलाकर मारने की वारदात में उसके पति कृष्ण कुमार नाई(36) निवासी हुक्मों की ढाणी, थाना सिंघाना जिला झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया है। तमाम तरह के साक्ष्य जुटाने के पश्चात आरोपी कृष्ण कुमार से सख्तीपूर्वक पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। वह शीतल के चरित्र पर शक करता था। इसी शक के कारण चाहता था कि उसकी तेरह वर्षीय पुत्री तमन्ना उर्फ भूमिका मां के साथ नहीं बल्कि उसके साथ रहे।


उन्होंने बताया कि कि आरोपी शीतल को डराना धमकाना चाहता था लेकिन घटना करते समय वह ज्यादा ही आग की लपटों में घिर गई और बुरी तरह जल गई। शीतल को श्रीगंगानगर और फिर बीकानेर तथा बाद में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पांच मार्च की सुबह उसकी मृत्यु हो गई थी।

गोलूवाला थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि मृतका शीतल का अपने पति से मनमुटाव काफी समय से चल रहा था। करीब आठ वर्ष से शीतल गोलूवाला में अपने पीहर में बेटी के साथ रह रही थी। एसपी प्रीति जैन ने बताया कि इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस, नोहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार,डीएसपी (महिला अत्याचार अनुसंधान) देवानंद, डीएसपी रणवीर मीणा, डीएसपी प्रशांत कौशिक, पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सहारण, गोलूवाला थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार,डीएसटी प्रभारी राजाराम और सब इंस्पेक्टर लखबीर सिंह की अहम भूमिका रही।



 


Tags:    

Similar News