गहलोत ने लखासर में प्रशासन गांवों के संग अभियान
गहलोत ने लखासर में प्रशासन गांवों के संग अभियान;
बीकानेर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर जिले के लखासर में 'प्रशासन गांवों के संग अभियान' के तहत आयोजित शिविर का आज अवलोकन किया।
गहलोत डूंगरगढ़ पहुंचे और लखासर में 'प्रशासन गांवों के संग अभियान' के तहत आयोजित शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया।
उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल्स पर जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा स्थानीय निवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना।
वार्ता