DM ने चार्ज संभालकर दिए निर्देश- लोगों को मिलेगी राहत

हिंसा के चलते जारी किए गए कर्फ्यू को आगे जारी नही किये जाने से लोगो ने राहत की सांस ली है

Update: 2022-04-17 14:36 GMT

भरतपुर। राजस्थान के करौली में नव संवत्सर के मौके पर हुई हिंसा के चलते जारी किए गए कर्फ्यू को आगे जारी नही किये जाने से लोगो ने राहत की सांस ली है।

कर्फ्यू हटने से दुकानदारों और शहरवासियों के साथ विवाह शादी की खरीदारी करने आ रहे लोगों को राहत मिलेगी। इसी के साथ नव नियुक्त कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने करौली पहुंच कर सर्किट हाउस में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से करौली की वर्तमान स्थिति और उपद्रव के कारणों के बारे में चर्चा की तथा अपना पदभार ग्रहण किया।

गौरतलब है कि करौली में हुई हिंसा के बाद एतियात के तौर पर जिला मजिस्ट्रेट ने कई चरणों मे 17 अप्रैल सुबह सात बजे तक कर्फ्यू के आदेश जारी किए थे लेकिन आज कर्फ्यू को आगे बढ़ाने को लेकर कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया जिसके बाद कर्फ्यू स्वतःखत्म हो गया है। हालांकि शहर में एतियातन पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा और पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते रहेंगे।

Tags:    

Similar News