जानलेवा हो रही गर्मी-बीच सड़क पर बेहोश होकर गिरा-दम तोड़ा
गर्मी से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और पानी के लिए तड़पते हुए उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया
नई दिल्ली। उत्तर भारत के साथ-साथ राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी अब लोगों के लिए जानलेवा साबित होने लगी है। गर्मी के मौसम में चिलचिलाती गर्मी की वजह से मौत हो जाने की घटना का संभवतः राजस्थान में पहला मामला सामने आया है। गर्मी और चिलचिलाती धूप में मध्य प्रदेश से राजस्थान में काम करने के लिए आए एक व्यक्ति की गर्मी ने उस समय जान ले ली जब वह गर्मी से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और पानी के लिए तड़पते हुए उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
राजस्थान के कोटा में भीषण गर्मी की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया है कि गर्मी से मौत होने की यह घटना कोटा के अनंतपुरा इलाके में हुई है। पुलिस का मानना है कि सड़क पर जा रहा युवक तेज गर्मी को बर्दाश्त नहीं करने की वजह से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। फिर समय पर पानी नहीं मिलने की वजह से उसकी वहीं पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि मूल रूप से भोपाल का रहने वाला 50 वर्षीय सूरज अपने परिवार के साथ मजदूरी करने के लिए कोटा में आया हुआ था।
दोपहर के समय जब वह काम करने के बाद वापस घर की तरफ जा रहा था तो इसी दौरान तेज धूप और गर्मी के चलते चक्कर खाकर वह सड़क पर गिर पड़ा और थोड़ी देर तड़पने के बाद उसके मुंह के पर ही प्राण पखेरू उड़ गये।