कृषि विधेयकों के विरोध में माकपा एवं अन्य संगठनों का प्रदर्शन
जयपुर में (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), भाकपा (माले), समाजवादी पार्टी एवं अन्य संगठनों ने आज प्रर्दशन किया।
जयपुर। संसद में पारित कृषि विधेयकों के विरोध में राजस्थान की राजधानी जयपुर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), भाकपा (माले), समाजवादी पार्टी एवं अन्य संगठनों ने आज प्रर्दशन किया।
इन संगठनों ने शहीद स्मारक पर यह विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सीआईटीयू, एटक, एनएफआईडब्ल्यू, जनवादी महिला समिति, जनवादी नौजवान सभा, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला समिति, जनवादी नौजवान सभा, राजस्थान नागरिक मंच, जनवादी लेखक संघ, प्रगतिशील लेखक संघ, समग्र सेवा संघ,जमाते इस्लामी हिन्द आदि संगठनों ने भी भाग लिया।
प्रदर्शनकारियों ने कृषि विधेयकों को किसान विरोधी बताते हुए इन्हें वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर हुई सभा को माकपा की केन्द्रीय कमेटी के सदस्य वासुदेव, भाकपा के राज्य सचिव नरेन्द्र आचार्य, भाकपा माले की नेता मंजूलता, सपा के शैलेन्द्र अवस्थी, किसान सभा के तारा सिंह सिद्दु, सीटू के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र शुक्ला आदि ने संबोधित किया।
वार्ता