स्कूल में फूटा कोरोना बम- एक ही दिन में मिले इतने बच्चे पॉजिटिव?
इस बात की जानकारी मिलते ही प्रबंधन की ओर से इस स्कूल को 1 हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है
नई दिल्ली। स्कूल शुरू होते ही बच्चों के ऊपर कोरोना संक्रमण ने अपना धावा बोल दिया है। जयपुर के जयश्री पेडीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल में एक ही दिन के भीतर 12 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही प्रबंधन की ओर से इस स्कूल को 1 हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है।
राजस्थान के जयश्री पेडीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल में शिक्षारत बच्चों के कांटेक्ट ट्रेसिंग के अंतर्गत कुल 185 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट में 12 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्कूल के कोआर्डिनेटर अनुज शर्मा ने बताया है कि स्कूल के डे बोर्डिंग होने की वजह से लगातार छात्रों का चेकअप किया जाता है। मुंबई से आए एक स्टूडेंट के भीतर कोरोना का संक्रमण पाया गया था। एहतियात बरतते हुए इसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए अन्य बच्चों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। अब आई रिपोर्ट के मुताबिक 12 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी बच्चे एसिंप्टोमेटिक हैं जो डे बोर्डिंग में पढ़ने वाले हैं। उन्होंने बताया है कि प्रबंधन की ओर से इस स्कूल को 1 हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान केवल ऑनलाइन पढ़ाई चालू रहेगी, जिससे कि स्कूल के दूसरे बच्चे अपने घर बैठकर पढ़ाई को जारी रख सकें। बताया जा रहा है कोरोना संक्रमित पाए गए सभी बच्चे 11वीं कक्षा के हैं।